मुरादनगर पुलिस का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ के बाद चेन स्नैचर नौशाद गिरफ्तार

मुरादनगर नें Police  का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर के बाद चेन स्नैचर नौशाद Arrested

गाजियाबाद, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) । गाजियाबाद के थाना मुरादनगर Police ने ईस्टर्न पेरिफेरल अंडरपास के नीचे से एक मुठभेड़ के दौरान चेन स्नैचर नौशाद उर्फ बादशाह को Arrested किया है। Police द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। Police ने उसके पास से दो सोने की चेन, 48 हजार रुपये नकद और एक चोरी की Motorcycle बरामद की है।

सहायक Police आयुक्त मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि मुरादनगर थाना Police ईस्टर्न पेरिफेरल अंडरपास के पास बुधवार को चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर Police ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने की बजाए भागने लगे। उन्होंने बताया कि पीछा करके Police ने बदमाशों को घेर लिया। अपने आपको Police से घिरा हुआ देख बदमाशों ने Police टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई। Police द्वारा चलाई गई गोली नौशाद उर्फ बादशाह निवासी फरुखनगर टीला मोड़ गाजियाबाद के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से Police ने लूटी हुई दो सोने की चेन, 48 हजार रुपए नगद, देसी तमंचा, कारतूस तथा चोरी की Motorcycle बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next