बलरामपुर : गौ हत्या कांड में विजयनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड सहित दो आरोपित गिरफ्तार

गौ Murder  कांड में विजयनगर Police  की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड सहित दो आरोपित Arrested , अब तक कुल छह पहुंचे सलाखों के पीछे

बलरामपुर, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) । विजयनगर चौकी क्षेत्र में हुई गौ Murder की घटना में Police ने बड़ी सफलता हासिल की है। फरार चल रहे मुख्य आरोपित और घटना के मास्टरमाइंड सहित दो और आरोपिताें को Arrested कर जेल भेज दिया गया है। इससे पहले इस मामले में चार आरोपित पहले ही सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

Arrested आरोपिताें में

जिलानी, निवासी चौराटांड़ ग्राम महावीरगंज, चौकी विजयनगर, थाना रामानुजगंज,

समीम (37 वर्ष), निवासी ग्राम महावीरगंज चौराडांड़, चौकी विजयनगर, थाना रामानुजगंज, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज शामिल है।

Police से मिली जानकारी अनुसार, दिनांक 15 अक्टूबर को प्रार्थी अस्तु यादव, निवासी ग्राम महावीरगंज, थाना रामानुजगंज, ने चौकी विजयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, कुछ लोग मिलकर अपने घर में एक बछड़े का वध कर मांस का बंटवारा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी विजयनगर ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया और उनके निर्देशन में Police टीम मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर चार आरोपिताें को मौके से Arrested कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

विवेचना के दौरान Police को जानकारी मिली कि, घटना के पीछे मास्टरमाइंड जिलानी और उसका साथी समीम ही थे, जो घटना के बाद से फरार चल रहे थे। Police ने दोनों को ग्राम महावीरगंज चौराडांड़ से हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद आज बुधवार को उन्हें विधिवत Arrested कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

उल्लेखनीय है कि, विजयनगर Police की यह कार्रवाई दर्शाती है कि Criminal चाहे जितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता। अब तक इस प्रकरण में कुल 6 आरोप‍ित Arrested कर जेल भेजे जा चुके हैं।

—————

(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

Related posts:

CRIMEsofindia.com/person-arrested-with-88-grams-of-opium-in-rohru/"class="relpost-block-single" >

रोहड़ू में 88 ग्राम अफीम सहित व्यक्ति Arrested

बिजनाैर : मुख्यमंत्री की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर पाेस्ट करने वाला Arrested

Cyber Fraud के दो आरोपित पकड़े

Leave a Comment

Read Next