
बरेली, 15 नवंबर (Crimes Of India) । शहर में बढ़ते अपराध और दहशत को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने बारादरी थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की है। उत्तराखंड की भाजपा मंत्री रेखा आर्या के रिश्तेदार और भाजपा नेता पप्पू गिरधारी के भतीजे आकाश उर्फ टिंकू राठौर, उनके भाई सौरभ राठौर और माफिया अशरफ के साले सद्दाम के करीबी मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। तीनों के खिलाफ फाइल एसएसपी कार्यालय भेज दी गई है।
Police के अनुसार टिंकू राठौर पर जानलेवा हमला और बलवा समेत पांच गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। सौरभ राठौर भी इलाके में दहशत फैलाने और दबंगई के लिए जाना जाता है। आठ दिसंबर 2024 को जोगी नवादा की चावल मंडी में हुई गोलीबारी में उसका नाम सामने आया था। उस दिन अधिवक्ता रीना सिंह के परिवार पर हमला हुआ, जिसमें उनके पति लखन सिंह और बीच-बचाव के लिए आए सूरजभान, प्रेमपाल और दरबारी लाल को भी निशाना बनाया गया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि गुंडा एक्ट की यह कार्रवाई समाज विरोधी तत्वों पर कड़ा संदेश देने के लिए की गई है, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। लल्ला गद्दी पर भी कार्रवाई की गई है। Police की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी, जिसके बाद कोर्ट में सुनवाई के बाद आरोपियों को जिला बदर किया जा सकता है।
यह कदम बारादरी क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश माना जा रहा है।
(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

