रोहित गोदारा गैंग को बड़ा झटका : 25 हजार का इनामी बदमाश रितिक उर्फ रितु गिरफ्तार

रोहित गोदारा गैंग को बड़ा झटका : 25 हजार का इनामी बदमाश रितिक उर्फ रितु Arrested

जयपुर, 10 नवंबर (Crimes Of India) । कोटपूतली-बहरोड़ जिला Police ने संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। Police थाना कोटपूतली ने गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के एक सक्रिय सदस्य रितिक उर्फ रितु को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ Arrested किया है।

कोटपूतली बहरोड एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि Arrested Criminal रितिक उर्फ रितु (उम्र 20 साल 09 माह) निवासी मोलाहेडा Police थाना कोटपूतली के गंभीर प्रकरणों में वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

रितिक उर्फ रितु कुख्यात रोहित गोदारा संगठित गैंग का सक्रिय सदस्य है और एक अन्य Criminal नरेन्द्र उर्फ नारु से जुड़ा हुआ बताया गया है। Police ने अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी पिस्टल, 02 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

एसपी विश्नोई ने बताया कि यह कार्रवाई कांस्टेबल लखन सिंह और कांस्टेबल जगत सिंह से प्राप्त मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई। सूचना मिली थी कि रितिक क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में है। इस पर अतिरिक्त Police अधीक्षक वैभव शर्मा व सीओ राजेन्द्र कुमार बुरडक के निर्देशन और Police निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रितिक को हाउसिंग बोर्ड रामसिंहपुरा से दबोच लिया।

आरोपित रितिक के विरुद्ध थाना कोटपूतली में बीएनएस आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। Arrested अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वर्तमान में Police अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क और गैंग के अन्य फरार सदस्यों के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है। इस कार्यवाही में कांस्टेबल लखन सिंह थाना पनियाला और कांस्टेबल जगत सिंह थाना सरुण्ड की विशेष भूमिका रही।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next