
जयपुर, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । शहर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए Police कमिश्नरेट जयपुर ने शनिवार को एक विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। Police कमिश्नर सचिन मित्तल, विशेष Police कमिश्नर राहुल प्रकाश तथा सभी डीसीपी के निर्देशन में चलाए गए इस संयुक्त अभियान में शहरभर में पुख्ता चेकिंग, रेड और सघन कार्रवाई की गई।
अभियान के तहत Police टीमों ने पिस्टल,अवैध हथियार, मोबाइल स्नैचिंग, चोरी तथा अन्य वारदातों में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए 1074 स्थानों पर एक साथ दबिश दी। इस दौरान 327 आरोपितों को Arrested किया गया तथा 43 संदिग्ध वाहन जब्त किए गए।
Police कमिश्नर सचिन मित्तल के अनुसार Arrested आरोपितों में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, वाहन चोरी, पुराने लंबित मामले, बीएनएस की धाराओं और वारंटियों सहित विभिन्न श्रेणियों के आरोपित शामिल हैं। इस अभियान में डीसीपी लेवल से लेकर सभी थानों की टीमें शामिल रहीं।
विशेष Police कमिश्नर राहुल प्रकाश के अनुसार शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत करने और लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया गया। जिसे अत्यंत सफल माना गया है। Police कमिश्नरेट ने आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
—————
(Crimes Of India)

