मादक तस्करी कांड में बड़ा खुलासा, छात्र नेता के बाद ड्रग डीलर भी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । मादक पदार्थ तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता सुरजीत साहा की Arrested ी के बाद अब मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। जांच के दौरान Police ने पानीटंकी से ड्रग डीलर धनेश्वर सिंह उर्फ मदन को Arrested किया है।

दो दिन पहले पानीटंकी फ्लाईओवर पर मादक पदार्थ की अदला-बदली के दौरान सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सुरजीत साहा को रंगे हाथों पकड़ा था। उसकी Arrested ी के बाद उसके पास से 102 ग्राम मार्फीन बरामद हुई थी। इसी मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए खोरीबाड़ी थाने की Police ने गुरुवार देर रात धनेश्वर सिंह को Arrested किया।

Police सूत्रों के अनुसार, धनेश्वर सिंह सीमा क्षेत्र में बैठकर मादक पदार्थों का नेटवर्क चला रहा था और लंबे समय से फरार था। उसका छात्र नेता सुरजीत साहा से भी संबंध बताया जा रहा है। खोरीबाड़ी थाने की Police आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Crimes Of India) / सचिन कुमार

Leave a Comment

Read Next