
हमीरपुर, 27 नवंबर (Crimes Of India) । जिला Police की नशा माफिया के खिलाफ जारी जंग को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सदर थाना Police ने बुधवार रात हमीरपुर बस अड्डे से दो युवकों को भारी मात्रा में चिट्टा (हीरोइन) के साथ धर दबोचा। Police ने 105 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग साढ़े दस लाख रुपये आंकी गई है।
मामला बुधवार देर रात का है जब सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह अपनी टीम के साथ रूटीन गश्त पर निकले हुए थे। इस दौरान उनकी नजर बस अड्डे पर बैठे दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी। Police को देखते ही दोनों के चेहरे बदल गए और वे घबराने लगे। यह संदेह भांपते हुए Police टीम ने तत्काल उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 105.23 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। Police ने मौके पर ही दोनों को NDPS ACT के तहत Arrested कर लिया। Police ने दोनों आरोपियों को वीरवार काे हमीरपुर कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें 5 दिन की Police रिमांड पर भेजा गया।
Arrested आरोपियों की पहचान रजत मेहरा (29 वर्ष), पुत्र ओम प्रकाश, निवासी वार्ड नंबर-2, हमीरपुर और आयुष ठाकुर, पुत्र संजय कुमार, निवासी गांव छियोई, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। हैरान करने वाला पहलू यह सामने आया है कि आरोपी आयुष ठाकुर बस अड्डे के समीप स्थित एक निजी संस्थान से डी.फार्मा की शिक्षा प्राप्त कर रहा था।
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला Police नशा तस्करी और नशाखोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल कर रही है और यह कार्रवाई इसी दिशा में एक सख्त कदम है।
—————
(Crimes Of India) / विशाल राणा

