
सभी अभियुक्त आपस में हैं रिश्तेदार
बिजनौर, 12 नवम्बर (Crimes Of India) | नजीबाबाद Police से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से कराेड़ाें रुपए के जेवरात चाेरी करने वाले गिराेह का एक बदमाश घायल हो गया। Police ने इस बदमाश की निशानदेही पर गिरोह के छह अन्य सदस्यों को Arrested कर इनसे चोरी किये गये लगभग 6 करोड़ के सोने चांदी के निर्मित -अर्धनिर्मित आभूषण बरामद किया है | नजीबाबाद चौक बाजार में योगेश कुमार की दुकान में 27 अक्टूबर की रात्रि में चोरी हुई थी।
Police अधीक्षक आशुतोष झा ने बताया कि नजीबाबाद की चौक बाजार से चांदी सोने चांदी का आभूषण तथा ढाई लाख रुपए नगद चोरी हुए थे। Police टीम जांच कर रही थी कि आज 12 नवंबर को सवेरे स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी करने वाला अभियुक्त बिजनौर तिराए से पूरनपुर रोड के पास कालोनी स्थित खाली फ्लैट में छिपा हुआ है और चोरी के सामान को लेकर देहरादून जाने की फिराक में है |
स्वाट सर्विलांस टीम तथा नजीबाबाद Police ने अभियुक्त को Arrested करने का प्रयास किया ताे अभियुक्त ने भागने के लिए Police पर Firing कर दी। Police ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी Firing कर दी जिससे अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे Arrested कर लिया गया | पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शोएब उम्र 19 वर्ष पुत्र जफर खां निवासी मोहल्ला मछली बाजार कस्बा थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर बताया । इसकेे कब्जे से 1 किलो सोने की ईंट, तीन सोने के टुकड़े एक पासपोर्ट,₹800 नगद, एक तमंचा तीन जिंदा कारतूस 315 बोर दो खोखा कारतूस बरामद हुए |
अभियुक्त शोएब ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त फराज , राबिया उर्फ चादों पत्नी जफर अली नजीबाबाद, जफर अली पुत्र हसमत अली निवासी नजीबाबाद, सहाना पत्नी मोहम्मद सलीम निवासी भगत सिंह कॉलोनी देहरादून उत्तराखंड, जावेद पुत्र शौकत अली निवासी नजीबाबाद आशिमा पत्नी फुरकान निवासी काजीवाला कस्बा व थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर ,खुर्शीदा पुत्री जफर खान निवासी कस्बा व थाना नजीबाबाद , जेबा पुत्री इकबाल निवासी नजीबाबाद द्वारा चोरी के बाद चोरी का माल आपस में बांटा गया था |
Police ने इनमें से सात Arrested अभियुक्ताें शोएब पुत्र जफर खां, राबिया उर्फ चांदो पत्नी जफर अली,जफर अली पुत्र हसमत अली,सहाना पत्नी मो. सलीम,रावेद पुत्र शौकत अली, आसिया पत्नी फुरकान, खुर्शीदा पुत्री जफर खां से कुल 2624.52 ग्राम पीली धातु/ गोल्ड एवं 8700 ग्राम सफेद धातु चांदी बरामद किया है | पूछताछ में अभियुक्त शोएब ने बताया कि उसकी मौसी राबिया उर्फ चांदो व मौसा जफर खान नजीबाबाद चौक बाजार में योगेश लाला की दुकान पर बर्तन खरीदने एवं गहने गिरवी रखने जाया करते थे। उन्होंने उसे तथा उसके मौसेरे भाई फ़राज़ को दुकान में अधिक मात्रा में माल व जेवरात होने की जानकारी दी थी और इसके बाद ही चोरी की गई थी | Police अभी फराज और जेबा की तलाश कर रही है।
(Crimes Of India) / नरेन्द्र

