बिजनाैर : मुख्यमंत्री की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर पाेस्ट करने वाला गिरफ्तार

अभियुक्त शारिक

बिजनौर, 28 सितम्बर (Crimes Of India News) | Uttar Pradesh के बिजनाैर जिले की शहर काेतवाली Police ने रविवार काे एक शातिर Criminal काे Arrested किया है। उसने मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ की फाेटाे काे आपत्तिजनक तरीके से एडिट कर साेशल मीडिया पर सार्वजनिक किया था।

शहर काेतवाल ने बताया कि पकड़ा गया शारिक गांव पैदा का रहने वाला है। उसने अपने साेशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को आपत्तिजनक तरीके से एडिट कर पोस्ट किया था। मामले काे संज्ञान में आने के बाद Police ने उसके खिलाफ Trial दर्ज कर तलाश कर रही थी। रविवार काे उसे इलाके से Arrested कर जेल भेज दिया। जिस माेबाइल से पाेस्ट किया था उसे भी Police ने बरामद कर लिया है।

(Crimes Of India) / नरेन्द्र

Related posts:

Leave a Comment

Read Next