टेम्पो की टक्कर से बाइक सवार की मौत

मौत के बाद रोते बिलखते परिवार

सुलतानपुर, 28 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर के भदैयां क्षेत्र से गुजर रही रामगंज राजबहा के पाल्हनपुर प्राथमिक विद्यालय के मोड़ पर टेम्पो और बाइक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है।

राहगीरों की मदद से घायल युवक काे एबुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में जिला Hospital रेफर किया गया । इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पालनपुर गांव निवासी अंकित कुमार (18) पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है। माैत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल ने बताया कि घटना की जानकारी है, तहरीर नहीं मिली है, तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

(Crimes Of India) / दयाशंकर गुप्त

Related posts:

CRIMEsofindia.com/cyber-u200bu200bthugs-exposed-in-the-name-of-jind-online-trading-app/"class="relpost-block-single" >

जींद : ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के नाम पर Cyber Fraud का पर्दाफाश

अवैध संबंधों के चलते युवक की Murder , आरोपित Arrested

जींद : Police पार्टी पर जानलेवा हमले में वांछित आरोपित महिला Arrested

Leave a Comment

Read Next