गोली लगने से घायल भाजपा नेता ने तोड़ा दम, गंभीर अवस्था में उदयपुर किया था रेफर

चित्तौड़गढ़ Police  ने भाजपा नेता को गोली मारने वाले का फोटो जारी किया है।

चित्तौड़गढ़, 11 नवंबर (Crimes Of India) । शहर के कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार को गोली लगने से घायल हुए भाजपा नेता एवं कुरियर व्यवसाई रमेश ईनाणी की उपचार के दौरान उदयपुर चिकित्सालय में देर शाम मौत हो गई। वहीं गोली मारने के मामले में चित्तौड़गढ़ Police को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। इस मामले में गोली मारने वाले संदिग्ध युवक का सीसी टीवी फुटेज मिला है।इस फुटेज के आधार पर Police आरोपित की Arrested ी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है।

चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सिटी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बाइक सवार ने कोरियर व्यवसाई एवं भाजपा नेता रमेश ईनाणी को गोली मार दी थी। इस मामले में Police ने तत्काल अनुसंधान शुरू किया। घायल कुरियर व्यवसाई को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में उदयपुर रैफर कर दिया। यहां उदयपुर के गीतांजली चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। यहां गंभीर अवस्था को देखते हुवे ईनाणी को गहन चिकित्सा ईकाई में भर्ती किया हुआ था। यहां देर शाम करीब 6.30 बजे ईनाणी ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना Police अधिकारियों को दी गई है। शव को रात में चित्तौड़गढ़ लाया जाएगा। ऐसे में बुधवार को शव के Post Mortem की कार्यवाही होगी। इस मामले में अतिरिक्त Police अधीक्षक सरितासिंह ने बताया कि कुरियर व्यवसाई को गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया था। यहां देर शाम उनका निधन हो गया। इस मामले में Police अग्रिम कार्यवाही कर रही है। इधर, शहर में व्यवसाई रमेश ईनाणी पर हुए गोलीकांड के मामले में Police ने मुख्य संदिग्ध का फुटेज जारी किया है। फोटो व वीडियो फुटेज के आधार पर मुख्य संदिग्ध की पहचान की जा रही है।Police अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि व्यवसाई रमेश ईनाणी पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आयुध हथियार से फायर दिया था। बाद में आरोपित फरार हो गया। Police ने घटना व आस-पास के इलाकों के सीसी टीवी फुटेज खंगाले। इस पर एक मुख्य संदिग्ध व्यक्ति द्वारा फायर करना सामने आया है। इस संदिग्ध व्यक्ति की वीडियो व फोटो जारी किए हैं। संदिग्ध के बारे में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / अखिल

Leave a Comment

Read Next