
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से संदिग्ध डिजायर कार आई जांच की जद में
कार मालिक से पूछताछ में दरोगा निकला Murder रा, Arrested
हमीरपुर, 16 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रमना गांव के पास सड़क किनारे Murder कर फेंकी गई महिला के शव की शिनाख्त के बाद आज रविवार को घटना का खुलासा कर Police ने आराेपित दरोगा अंकित यादव को Arrested कर लिया है। Murder में प्रयुक्त कार व लोहे की राँड भी बरामद कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में रमना गांव के पास सड़क किनारे तीन दिन पहले 13 नवंबर को एक महिला का नग्न शव मिला था। Police ने शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू की। मृतका किरन के भाई ने शव की शिनाख्त कर महोबा Police लाइन में तैनात एक दरोगा पर Murder करने का आरोप लगाए था। एसपी डाँ.दीक्षा शर्मां ने रविवार को बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। जिसमें एक डिजायर कार का मूवमेंट देखा गया। Police की टीम जांच कर कार मालिक तक पहुंची। कार मालिक के बयान के बाद Murder की घटना अंजाम देने वाले दरोगा अंकित यादव को Arrested कर लिया गया है।
Police ने बताया कि आराेपित दरोगा जब कबरई थाने में तैनात था तब मृतका किरन के मुकदमे में विवेचक था। Police पूछताछ में आरोपित दरोगा अंकित यादव ने बताया कि वह मृतका से मानसिक रूप से परेशान थी। Police ने Murder में प्रयुक्त लोहे की राड व कार बरामद कर ली है। बता दे कि महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 22 फरवरी 2023 को हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सीआरपीएफ जवान के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराली जनों के उत्पीड़न से परेशान होकर युवती आपने मायके चली गई थी। उसने कबरई थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज कराया था। इस मुकदमे की विवेचना दरोगा अंकित यादव ने की थी। कई बार किरन को दरोगा ने बुलाया था और घटना के दिन 12 नवंबर को महिला किरन काे घूमने के लिए बुलाया था और विवाद में राड से हमला कर Murder कर दी थी।
—————
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

