अमेठी में रिश्ते का खून, छोटे भाई ने खेत में कर दी बडे़ भाई की हत्या

मृतक की फाइल फोटो
मौके पर जमा ग्रामीण लोग
तहरीर की कॉपी
घटनास्थल पर पहुंची Police  की फोटो
मृतक के खेत में पड़ी लाश

अमेठी, 4 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर डीहवा गांव में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया। छोटे भाई ने बड़े भाई की Murder कर दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और Police को सूचना दी। Police ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय शिवकरन वर्मा के तीन पुत्र—राकेश वर्मा, रोहित वर्मा और दिनेश वर्मा हैं। रोहित सूरत में रहता है, जबकि राकेश और दिनेश गांव में ही रहते थे। बताया गया है कि सुबह किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद राकेश वर्मा खेत में काम करने चले गए। वहीं काम कर रहे राकेश पर अचानक पहुंचे छोटे भाई दिनेश वर्मा ने पीछे से हमला कर दिया। दिनेश ने राकेश के हाथ से कुदाल छीनकर उसी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे राकेश (50) की मौके पर ही मौत हो गई।

Murder को छिपाने के इरादे से आरोपी भाई दिनेश ने शव को लगभग 300 मीटर दूर झाड़ियों में घसीटकर फेंक दिया और फरार हो गया। मृतक राकेश वर्मा की पत्नी का निधन 15 वर्ष पूर्व हो चुका था। उनके एक बेटी सोनम और एक बेटा रोहित है। घटना के बाद परिवार और गांव में मातम छा गया है।

Police क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि शव को Post Mortem के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आरोपी दिनेश की मानसिक स्थिति कमजोर होने की बात सामने आई है। मृतक के छोटे भाई की पत्नी आशा देवी द्वारा सौंपी गई तहरीर के आधार पर Trial दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / लोकेश त्रिपाठी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/four-constables-including-two-bodyguards-of-dsp-of-east-champaran-district-in-bihar-arrested-in-theft-case/"class="relpost-block-single" >

Bihar में पूर्वी चंपारण जिला के डीएसपी के दो बाडीगार्ड समेत चार सिपाही चोरी मामले में Arrested

धर्मशाला के कैंची मोड़ से बीटेक छात्र ने लगाई छलांग, गंभीर घायल

ग्राम पंचायत का प्रशासक डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते Arrested

Leave a Comment

Read Next