
रायपुर, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । राजधानी रायपुर के एमएमआई Hospital में नर्सिंग स्टाॅफ के पद पर कार्यरत नर्स की खून से लथपथ लाश गुरुवार सुबह घर के कमरे में मिली है। मृतका की पहचान प्रियंका दास (23) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची है।
टिकरापारा थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियंका दास पिछले एक माह से पचपेड़ी नाका स्थित किराए के रूम में रह रही थी। वह एमएमआई Hospital में नर्सिंग स्टाॅफ के पद पर काम कर रही थी। प्रियंका दास मूलतः चिरमिरी जिले की रहने वाली है। Murder की वारदात देर रात्रि होने की आशंका जताई जा रही है।
आज सुबह जब प्रियंका की रूम मेट उनसे मिलने उसके कमरे पहुंची तो प्रियंका के Murder की जानकारी सामने आई। मृतका के शरीर में चाकू के तीन वार पाए गए हैं। टिकरापारा Police और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Crimes Of India) / चन्द्र नारायण शुक्ल

