पैंट पर लगे खून के धब्बे ने खोला महिला की हत्या का राज

जानकारी देते सीओ सदर
Arrested  आरोपित जिठानी व भतीजा

अपमान का बदला लेने और जमीनी विवाद के चलते भतीजे और जिठानी ने की थी Murder

झांसी, 12 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के झांसी में बीते रोज बबीना के जंगलों में मिले वृद्ध महिला के शव की पहचान शीला देवी के रूप में हुई थी। मृतका के शरीर पर चोटों के निशान और हाथ बंधे होने से स्पष्ट था कि उसकी Murder की गई है। Police ने पति की तहरीर पर Murder का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू करते हुए हर बिंदु पर जांच पड़ताल शुरू की। Police को खून से सनी मिली जींस की पेंट ने शीला के Murder कांड से पर्दा उठा दिया। उसकी Murder किसी और ने नहीं बल्कि उसके भतीजे और जेठानी ने मिलकर अपमान का बदला लेने और जमीनी विवाद के चलते Murder की थी। Police ने Murder रोपी पुत्र और मां को Arrested करते हुए घटना में प्रयुक्त हशिया बरामद कर लिया।

सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को बबीना थाना क्षेत्र के जंगलों में एक वृद्ध महिला का रक्त रंजित शव मिला था। जिसकी पहचान बबीना के मुखिया नगर निवासी गणेश रायकवार ने अपनी पत्नी शीला देवी के रूप में की थी। Police ने परिजनों की तहरीर पर Murder का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इधर मामला गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बबीना थाना प्रभारी को Murder कांड का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर बबीना थाना Police ने जांच पड़ताल करते हुए खून से सनी जींस पेंट बरामद की थी। जिसे Police ने कब्जे में लेकर विवेचना शुरू की। इस दौरान Police को जानकारी मिली कि यह जींस की पेंट गणेश के भतीजे बृजलाल रायकवार की है। जिससे दस दिन पूर्व ट्रेक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ था और उसने गणेश व परिवार के लोगों को देख लेने की धमकी दी थी। Police ने बृजलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने Murder का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दस दिन पूर्व ट्रेक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें चाची शीला देवी और उसके परिजनों ने गांव वालों के सामने उसकी मां को गालियां देते हुए अपमानित किया था। इसी का बदला लेने के उद्देश्य से दस नवंबर को शीला देवी अपने हाथ में हाशिया लेकर खेत पर जा रही थी। तभी उसके साथ बृजलाल और उसकी मां मीरा देवी भी बातचीत करते करते खेत के पास पहाड़िया पर पहुंचे जहां पहले उन्होंने साड़ी से शीला देवी के हाथ बांधे और फिर हसिया से उस पर कई बार कर उसकी Murder कर दी। बृजलाल ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने घर आया और खून से सनी शर्ट धो ली थी। जब वह पेंट धोने बैठा तभी उसके चाचा गणेश ने उसे आवाज लगाकर चाची को ढूंढने जाने की बात कही और वह पेंट बिना धोएं चाची को ढूंढने चला गया और देर रात घर आकर सो गया। उसके पैंट में लगे खून के दाग ने Murder का खुलासा करवा दिया। Police ने बृजलाल और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।

—————

(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

Leave a Comment

Read Next