स्टोर निर्माण को लेकर गांव में खूनी झड़प, डंडों-पाइपों से हमला, दो घायल

नाहन, 30 सितंबर (Crimes Of India News) । शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बेला के गांव फोराड़ में सोमवार को बड़ा विवाद और मारपीट का मामला सामने आया। घर के पास स्टोर निर्माण कर रहे एक परिवार पर गांव के करीब 15 लोगों ने डंडों, पाइप और कुदाल से हमला कर दिया। पीड़ित पवन पुत्र बलवीर सिंह ने Police को बताया कि वह अपने पिता के साथ स्टोर रूम बनवा रहा था। इसी दौरान गांव के लोगों ने अचानक आंगन में घुसकर हमला बोल दिया। आरोप है कि बलवीर सिंह पर डंडे और पाइप से वार किया गया, वहीं पवन की दाहिनी बाजू पर भी चोट पहुंचाई गई। बीच-बचाव करने आई पवन की मां के साथ भी धक्का-मुक्की हुई।

घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को शिलाई Hospital पहुंचाया गया, जहां गंभीर चोटों को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही Police टीम Hospital पहुंची और पवन का बयान कलमबद्ध किया।

पवन ने बताया कि उसने हमलावरों का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया है। Police ने पवन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।

यह Trial धारा 115(2), 191(2), 191(3), 190 और 332(C) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।

—————

(Crimes Of India) / जितेंद्र ठाकुर

Leave a Comment

Read Next