
बागपत, 3 दिसंबर (Crimes Of India) ।
Uttar Pradesh के बागपत जिले में दो दुकानदारों के बीच में खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई। हमले में चार लोग घायल हैं जिन्हें Hospital में भर्ती कराया गया है। Police ने शव Post Mortem के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला बड़ौत कोतवाली शहर के बावली मार्ग का है, जहां ठाकुर द्वारा के पास एक ग्राहक को लेकर कपड़ों की दुकानों के दो मालिक आपस में भिड़ गए। आरोप है कि उस्मान की दुकान पर मंगलवार की शाम को एक ग्राहक लहंगा खरीदने आया था। उस्मान का बेटा उसको कपड़े दिखा रहा था तभी सामने की दुकान का मालिक नवाब का भाई इमरान वहां आया और ग्राहक को अच्छे कपड़े दिलाने की बात कहकर अपने साथ ले जाने लगा, इस बात को लेकर दोनों दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गयी जिसके बाद मामला मारपीट में बदल गया। उनके बीच लाठी डंडे और सरिया चले जिसमें उस्मान नाम के दुकानदार के भाई हारून की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों का सीएचसी में उपचार कराया गया जहां से उनको मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। Police ने म्रतक का शव Post Mortem के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
कोतवाल मनोज कुमार चहल का कहना है कि मामले में दो लोगों की Arrested ी की गई है। हारून की मौत के सही कारणों का Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
—————
(Crimes Of India) / सचिन त्यागी

