जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पांच गिरफ्तार

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 29 सितंबर (Crimes Of India News) । नाेएडा के थाना दादरी क्षेत्र में जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। इस मामले में Police ने 13 नामजद सहित 53 लोगों के खिलाफ Trial दर्ज किया है और साेमवार काे पांच आरोपिताें को Arrested किया है।

दादरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात रविवार को उप निरीक्षक मोहन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गस्त करते हुए 28 सितंबर को डाबरा पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि ग्राम फतेहपुर में मकान के बंटवारे को लेकर तेजवीर के घर पर पप्पू प्रधान मायचा, राजेंद्र प्रधान मायचा, अजय प्रधान रामपुर फतेहपुर और अन्य पंचों की उपस्थिति में दो पक्ष में पंचायत के दाैरान मारपीट हो रही है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा ताे दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे से वार और जान से मारने की नीयत से गोली चला रहे थे।Police ने जब उन्हें राेका ताे वे मौके से भाग गए। इस मामले में Police ने तेजवीर, रघुवीर, देवेंद्र, हरेंद्र, वीरेंद्र ,अंकित, अतुल, धर्मवीर, धर्मपाल, सुरेंद्र, राखी, निक्की, विकल और 40 अज्ञात समेत 53 लाेगाें के खिलाफ Trial दर्ज किया है। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि Police ने इस मामले में आज तेजबीर, विकल, रॉकी, सुरेंद्र, विक्की आदि को Arrested कर लिया है। इनके पास से एक अवैध पिस्टल, कारतूस आदि बरामद हुआ है। आराेपिताें के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।———–

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/indecent-behavior-with-villager-in-mathaniya-outpost-incharge-line-present/"class="relpost-block-single" >

मथनिया में ग्रामीण के साथ अभद्र व्यवहार, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

साइबर कैफे संचालक की गोली मार कर Murder

हिमाचल Police का ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा, 36 घंटे में 33 Arrested

Leave a Comment

Read Next