
भरतपुर, 10 नवंबर (Crimes Of India) । जिले के कामां थाना क्षेत्र के बझेरा गांव में रविवार शाम एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पत्थर हटाने की बात पर दो पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों और फरसे से हमला कर दिया। इस दौरान 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्यामवती के सिर पर फरसे से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें जयपुर के एसएमएस Hospital में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार काे उनकी मौत हो गई।
झगड़े में मृतका के बेटे रामप्रकाश समेत परिवार के छह लोग घायल हुए हैं। वहीं, आरोपित पक्ष के कुछ लोग भी घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद आरोपित पक्ष के सभी 19 लोग फरार हैं। Police ने गांव में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है ताकि कोई अनहोनी न हो।
रामप्रकाश ने कामां थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम उनका परिवार Uttar Pradesh के महरौली से गांव लौटा था। घर पहुंचने के दौरान रास्ते में प्रताप के घर के सामने पत्थर रखे हुए थे। उन्होंने पत्थर हटाने को कहा तो प्रताप और उसके परिजनों ने मना कर दिया। इसी बात पर कहासुनी शुरू हो गई।
रामप्रकाश का आरोप है कि तभी प्रताप, गोपाल और उनके करीब 19 परिजन हाथों में लाठी, डंडे, फरसे और बंदूकें लेकर घर से बाहर आ गए और हमला कर दिया। गोपाल ने अपने परिजनों से कहा कि पूरे परिवार को खत्म कर दो। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, झगड़े के दौरान गोपाल ने हरिसिंह के सिर पर और शिवम ने श्यामवती के सिर पर फरसे से वार किया। हमले में महिलाएं और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपित वहां से भाग निकले।
घायल श्यामवती को पहले कामां Hospital , फिर आरबीएम Hospital भरतपुर और वहां से जयपुर रेफर किया गया, जहां सोमवार काे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना में रामप्रकाश के परिवार के छह सदस्य घायल हुए हैं। Police ने बताया कि दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हैं, जिनका इलाज कामां Hospital में चल रहा है।
कामां थाने के एएसआई जयप्रकाश ने बताया कि मृतका के बेटे रामप्रकाश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित पक्ष के लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पीड़ित पक्ष
रामप्रकाश ने बताया कि उनका प्रताप के परिवार से पहले कभी कोई विवाद नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ रास्ते से पत्थर हटाने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। यह हमला हमें खत्म करने के इरादे से किया गया था। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। Police ने सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / रोहित

