लखनऊ में व्यापारी की हत्या में फरार लुटेरे का शव मिला

घटना की जानकारी देते Police  अधिकारी

लखनऊ, 29 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ में व्यापारी का पीछा कर लात मारकर गिराने और मारपीट कर लूट के आराेपित की लाश सोमवार को जनपद सीतापुर में मिली है। Police ने शव को Post Mortem भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपर Police अधीक्षक (दक्षिणी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना सिधौली क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला है। Police ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की​ शिनाख्त लखनऊ के बीकेटी निवासी संजय के रूप में की है। उसके शव के पास ही बाइक मिली है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गये हैं। उसके बारे में पता करने पर जानकारी हुई कि लखनऊ और आसपास के जिलो में कई मुकदमें दर्ज हैं। अभी वो लखनऊ के एक मुकदमें में वांछित था और उस पर इनाम भी घाेषित था।

लखनऊ Police के मुताबिक, 20 सितंबर को चार नंबर चौराहे पर व्यापारी अतुल जैन से उनकी चेन लुटते समय मृतक लुटेरे की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पीछा करते वक्त उसने स्कूटी में लात मारकर व्यापारी ​को गिरा दिया था। इस घटना में व्यापारी की माैत हाे गई थी। इसके बाद Police आराेपित लुटेरे की तलाश कर रही थी। इस घटना में Police ने आराेपित के ममेरे भाई को Arrested करने के बाद फरार मुख्य आराेपित संजय की तलाश कर रही थी। आज उसका शव सीतापुर जिले में मिला है।

—————

(Crimes Of India) / दीपक

Related posts:

CRIMEsofindia.com/three-innocent-sisters-died-under-suspicious-circumstances-dead-bodies-found-in-the-well-family-members-expressed-fear-of-murder/"class="relpost-block-single" >

तीन मासूम बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कुएं में मिले शव, परिजनों ने जताई Murder की आशंका

अविवाहित अधेड़ किसान को हनी ट्रैप में फंसाकर पांच लाख लूटने वाली दो सगी बहनों समेत तीन Arrested

Police ने 46.70 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को किया Arrested

Leave a Comment

Read Next