प्रयागराज में फ्लाईओवर के नीचे पाया गया मजदूर का शव, हत्या की आशंका

प्रयागराज के मऊआइमा थाने की फोटो

प्रयागराज, 14 नवंबर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में मऊआइमा थाना के समीप स्थित फ्लाईओवर के नीचे शुक्रवार को एक मजदूर का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची Police टीम ने उसकी पहचान कराने के बाद परिवार को खबर दी और शव का पंचनामा कर Post Mortem के लिए भेज दिया। Police का कहना है कि उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। फिर भी जांच के बाद परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र के महेवाडाड़ी निवासी फूलचन्द्र (55) पुत्र किशन लाल अपने गांव के ही कुछ लोगों के साथ मऊआइमा में बीते कुछ दिनों से एक निजी कम्पनी में मजदूरी करता था। वहीं पास में ही किराए का कमरा लेकर रह रहा था। शुक्रवार को मऊआइमा कस्बे के आगे स्थित फ्लाईओवर के नीचे सीढ़ी के पास उसका शव पाया गया। सूचना पर पहुंची Police टीम ने शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान करायी और परिवार को खबर दी। घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची। Police का कहना है कि वह शराब पीता था, उसके पास से शराब भी मिली है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह फ्लाईओवर की सीढ़ी से गिर गया और उसकी जान चली गई। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए Post Mortem कराया जा रहा है। परिवार वालों का कहना है कि उन्हें आशंका है कि उसकी Murder की गई है।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next