नौ साल से फरार इनामी गौ-तस्कर सिराज मुठभेड़ में गिरफ्तार

आरोपित गौ-तस्कर के दोनों पैरों में लगी गोली

मथुरा, 08 नवम्बर(Crimes Of India) । कोसीकलां में नौ साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी गो-तस्कर को Police ने मुठभेड़ में Arrested किया। तस्कर के दोनों पैरों में गोली लगी है। घायल अवस्था में Police ने उसे Hospital में भर्ती कराया। आरोपित के कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।

गौरतलब है कि, 2016 से फरार चल रहा तस्कर हरियाणा के पलवल जिले के बहीन थाना क्षेत्र का रहने वाला 32 वर्षीय सिराज पुत्र जुबैर खां शातिर है। सिराज गौ वंश को अवैध तरीके से ले जाकर मेवात में दे देता था। इसकी Police को 2016 से तलाश थी। Police ने इसकी Arrested ी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

थाना कोसी Police को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी सिराज गढ़ी बरबारी क्षेत्र में मौजूद है और गायों को अवैध तरीके से ले जाने की फिराक में है। सूचना पर कोसी थाना प्रभारी अजय कौशल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उनको सिराज गढ़ी बरबारी से नई गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर जाता दिखाई दिया। मौके पर पहुंचे थाना कोसी कला प्रभारी अजय कौशल व Police टीम ने जब सिराज को रुकने के लिए कहा तो उसने Police पर Firing कर दी। जिसके जवाब में Police ने भी Firing की। जिसमें Police ने उसके पैरों में गोली मारी। दोनों पैरों में घुटने से नीचे गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद Police ने उसे Arrested कर लिया और इलाज के लिए Hospital भेज दिया। Police ने सिराज के कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर, 2 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर एवं घटना मे प्रयोग एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलेंडर बरामद की। सिराज पर थाना कोसी में 7 मुकदमे दर्ज हैं।

सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल की टीम ने उक्त कार्यवाही की। उसे Arrested कर उपचार के लिए Hospital भेजा गया है।

(Crimes Of India) / महेश कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/cyber-u200bu200bcriminals-withdrew-money-from-the-account/"class="relpost-block-single" >

साइबर अपराधियों ने खाते से निकाली रकम

चार साल से फरार पांच हजार का इनामी Criminal Arrested

नगर निगम बरेली के टैक्स इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ Arrested

Leave a Comment

Read Next