उप्र के शामली में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश ढेर, सिपाही घायल

घटना की जांच को पहुंचे एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह

शामली, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद शामली में सोमवार रात को इनामी बदमाश मुठभेड़ में मारा गया है। उसके खिलाफ Uttar Pradesh, दिल्ली, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 20 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। Police की इस कार्यवाही के दाैरान एक मुख्य आरक्षी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया गया है।

Police अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार काे बताया कि बीती शाम सोमवार को काधला थाना क्षेत्र में एक छिनैती की घटना हुई थी। उसको लेकर क्षेत्राधिकारी ने सभी थाना प्रभारियाें काे चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। सभी टीमें सड़क पर उतरकर ​चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्वॉट टीम प्रभारी कुलदीप को सूचना मिली कि कुख्यात Criminal मिथुन बावरिया पावटी खुर्द गांव के जंगल की मड़ई में अपने साथी के साथ आया हुआ है। यहां पर वाे पार्टी कर रहे हैं। इस सूचना पर स्वॉट टीम ने झिंझाना थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह और Police टीम के सा​थ इलाके की घेराबंदी की।

एसपी ने बताया कि Police काे देख बदमाशों ने अचानक फा​यरिंग कर दी, जिसमें मुख्य आरक्षी हरवेन्द्र घायल हो गया। Police की जवाबी कार्यवाही में बदमाश मिथुन को गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। इस बीच उसका एक साथी अंधेरे में भाग निकला। Police ने घायल आरक्षी और मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी ऊन पहुंचाया, जहां से दोनों को इलाज के लिए जिला Hospital रेफर कर दिया गया। जिला Hospital में डॉक्टरों ने बदमाश मिथुन को मृत घोषित कर दिया, जबकि मुख्य आरक्षी हरवेन्द्र उपचाराधीन है।

एसपी ने बताया कि Police एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की पहचान जिले के अलाउद्दीनपुर निवासी मिथुन बवारिया के रूप में हुई है। मुठभेड़ में ढेर बदमाश जिले में दर्ज तीन मुकदमों में वांछित चल रहा था। यहां से उस पर 50 हजार रुपये का और जनपद बागपत से वांछित होने पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। उस पर इनामी राशि एक लाख रुपये करने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया था। Police को मौके से अभियुक्त के कब्जे से 1 कार्बाइन 9 एमएम, 7 खोखा व 5 जिन्दा कारतूस 9 एमएम, 1 इटली मेड पिस्टल, 32 बोर व 1 खोखा व 10 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 1 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई। मुठभेड़ में ढेर बदमाश का एक साथी अंधेरे में फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए काम्बिंग की जा रही है।

चार राज्याें में दर्ज अपराधिक मुकदमें

एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मारा गया इनामी बदमाश मिथुन कुख्यात Criminal था। उसके खिलाफ Uttar Pradesh में शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में भरत नाम के व्यक्ति की साल 2019 में उसने Murder की थी। प्रधान को भी चाकू मारा, जिसमें वह बच गया था। पत्नी ने उसे समझाया कि अपराध न करे तो उसको भी गोली मारी थी, जिसमें वह बच गई थी। इसके बाद पत्नी उसे छोड़कर बच्चों को लेकर चली गई और दूसरी शादी कर ली थी। जबकि प्रदेश के बागपत जिले में Trial दर्ज हैं। उप्र के अलावा दिल्ली, तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश राज्याें के थानाें में Murder , लूट, चोरी आदि के कुल 20 अभियोग दर्ज हैं। दक्षिण राज्य में उसने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था। उसने आधार कार्ड और फर्जी दस्तावेज बनवा रखे थे।

—————–

(Crimes Of India) / दीपक

Leave a Comment

Read Next