फर्रुखाबाद ,16 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फर्रुखाबाद में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में सूने घर का ताला तोड़कर चोरो ने लाइसेंसी बन्दूक सहित लाखो की चोरी कर ली। चोरो ने घटना को तब अंजाम दिया जब गृह स्वामी समेत पूरा परिवार विवाह समारोह में भाग लेने गया था।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कलाखेल मऊरशीदा बाद निवासी राशिद अपनी भांजी की शादी में शामिल होने कमाल गंज गया था। देर रात जब राशिद परिवार सहित वापस घर लौटा तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला।
घर के अंदर जाकर देखा तो लाइसेंसी बन्दूक 12 बोर,35 हजार रुपये नकद
सोने चांदी के जेवरात चोर चोरी कर लेगये। गृह स्वामी ने घटना की सूचना Police को दी।मौके पर पहुंची Police जांच पड़ताल में जुट गई है।
सीओ राजेश द्विवेदी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। घटना का खुलासा शीघ्र कर दिया जाएगा।
—————
(Crimes Of India) / Chandrapal Singh Sengar

