बलिया में लव मैरिज करने पर भाई व चाचा ने की युवती की हत्या

Arrested  Murder रा भाई

बलिया, 24 नवंबर (Crimes Of India) । बलिया में आनर किलिंग का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्रेम विवाह करने पर युवती की गला काट कर Murder करने के आरोप में सगा भाई Arrested किया गया है। जबकि Murder रा चाचा फरार है।

अपर Police अधीक्षक कृपाशंकर ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को बताया कि बैरिया थाने के अंतर्गत बकुलहा के पास 18 नवंबर को रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का सिर कटा हुआ शव मिला था। इसके लिए एसपी ने कई टीमें गठित की थीं। काफी छानबीन के बाद क्षेत्राधिकारी बैरिया मो फहीम कुरैशी एवं प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार सिंह की टीम को Murder की इस गुत्थी को सुलझाने में सफलता मिली है।

उन्होंने कहा कि शव के आसपास पड़े कपड़ों, आधार कार्ड व अन्य साक्ष्यों के माध्यम से पहचान के प्रयास किये जा रहे थे। जांच में सामने आया कि मृतका टोला फत्तेराय की रहने वाली प्रीती थी उसका अभिषेक यादव पुत्र सुनील कुमार यादव के साथ प्रेम सम्बन्ध था और प्रीति के परिवार वाले विरोध कर रहे थे। Police ने अभिषेक यादव के पिता से पूछताछ की तो उन्होंने जो बताया वह हैरान करने वाला था। अभिषेक के पिता ने Police को बताया कि उनके पुत्र का टोला फत्तेराय की निवासिनी प्रीती से प्रेम प्रसंग हुआ। दोनों ने भागकर इसी वर्ष 30 सितम्बर को शादी कर ली थी। शादी करने के बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। बाद में युवती के घर वाले मेरे ऊपर दबाव बनाने लगे की एक ही जाति-बिरादरी का मामला है, हमलोग आपस में संबंधी भी हैं। लिहाजा दोनों बच्चों को बुला लीजिए। सामाजिक रीति-रिवाज से शादी करा देंगे। अभिषेक प्रीति के परिजनों की बात में आकर 14 नवम्बर को प्रीती काे वापस लेकर आया। फिर 16 नवम्बर को रात में युवती को अपने साथ लेकर युवती के चाचा अशोक यादव के टोला फत्तेराय स्थित स्कूल मे लेकर आए। जहां पर युवती को उसके चाचा अशोक व भाई पिन्टू यादव को सुपुर्द कर दिये। जिसके बाद हम लोग घर चले गये और मैं फोन का इंतजार करने लगा कि वह शादी का दिन निर्धारित करके मुझे बतायेंगे। जिसके बाद उन लोगों का कुछ दिनों तक कोई फोन नहीं आया।

Police के अनुसार अभिषेक के पिता को समाचार पत्रों से पता चला कि बकुल्हा के पास एक लाश मिली है। एएसपी ने बताया कि Trial दर्ज कर जांच चल रही थी तभी सोमवार को आर्या कुमार यादव उर्फ पिन्टू यादव पुत्र रामभरोसा यादव निवासी टोला फत्तेराय थाना बैरिया को पुरानी रेलवे क्रासिंग के पास से हिरासत में लिया गया। जिसके कब्जे से एक चाकू मिला। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि प्रीति की Murder उसने और उसके चाचा ने की थी। उसने पूरी कहानी बयां करते हुए बताया कि मेरी बहन प्रीती यादव का पैर मेरे चाचा अशोक ने पकड़ लिया था मैंने उसका गला दबा दिया। जिसके बाद उसका शरीर शांत हो गया और उसकी सांसे रुक गईं। फिर थोड़ी देर बाद उसकी लाश को एक कम्बल में लपेट दिया और रात में ही उसे Motorcycle पर लादकर रेलवे लाइन के किनारे सूनसान स्थान पर लेकर गए। जहां रेलवे ट्रैक के पास जल जमाव था वहां हमने मिलकर चाकू से उसकी गर्दन काटी और गर्दन को चलती ट्रेन के सामने फेंक दिया। उन्होंने कहा कि Murder के दौरान जिस अपाची Motorcycle का इस्तेमाल हुआ, उसका नंबर भी नहीं था।

—————

(Crimes Of India) / नीतू तिवारी

Leave a Comment

Read Next