जीजा-साले पर अपहरण कर छह दिन तक सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, सीओ ने दिए जांच के आदेश

शामली Police  छात्रा से Rape  के प्रयास केस मुरादाबाद ट्रांसफर

मुरादाबाद, 10 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद जिले के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र निवासी युवती ने सोमार को ठाकुरद्वारा सर्किल के क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह को दिए शिकायती पत्र में पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक और बिजनौर निवासी उसके जीजा पर अपहरण कर छह दिनों तक विभिन्न स्थानों पर ले जाकर सामूहिक Rape करने का आरोप लगाया। मामले में सीओ ने थाना ठाकुरद्वारा Police को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह बीते 2 नवम्बर को अपनी सहेली की शादी के लिए घर से निकली थी, तभी युवक ने अपने बहनोई जनपद बिजनौर के थाना रेहड़ के गांव निवासी की मदद से रास्ते में उसे पकड़ लिया। तमंचे के बल पर उसका अपहरण कर उसे बाइक पर बैठा लिया। विरोध करने पर उन्होंने तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। युवती के अनुसार साले बहनोई उसे बंधक बनाकर देहरादून, पंजाब सहित कई स्थानों पर ले गए। वहां पर दोनों ने Rape किया। उन्होंने उसका मोबाइल सिम भी तोड़ दिया। इसके बाद 8 नवम्बर को दोनों उसे सुरजन नगर छोड़कर चले गए।

पीड़िता के अनुसार जब उसने इसकी शिकायत आरोपित के परिजनों से की तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। उसने Police से आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/a-criminal-carrying-a-reward-of-rs-25-thousand-absconding-in-the-robbery-of-rs-2-crore-arrested-more-than-rs-12-lakh-recovered/"class="relpost-block-single" >

दाे करोड़ की लूट में फरार 25 हजार का इनामी बदमाश Arrested , 12 लाख से अधिक बरामद

अनैतिक काम करने की नियत से गया था महिला के पास, विरोध करने पर उतारा मौत के घाट

सिरसा में स्कॉर्पियो से 256 ग्राम हेरोइन बरामद, तीन अंतरराज्यीय तस्कर Arrested

Leave a Comment

Read Next