
सोनभद्र, 6 नवंबर (Crimes Of India) । चोपन थाना क्षेत्र में Police ने दो दिन पहले अपने नाबालिग साली के साथ Rape कर फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपित जीजा को Arrested कर लिया है।
Police अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को बताया की चोपन थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक नाबालिग लड़की के साथ उसके जीजा ने Rape कर दिया था। घटना के बाद जीजा मौके से फरार हो गया। नाबालिग लड़की से मिली जानकारी के बाद परिजनों ने थाने पर तहरीर दिया। Police टीम द्वारा परिजनों की तहरीर पर Trial दर्ज कर मामले की जांच किया गया। जांच के बाद Arrested ी के लिए Police टीम गठित किया गया। Police टीम ने आज Rape व पाक्सो एक्ट में वांक्षित अभियुक्त 33 वर्षीय नयन उर्फ नैन पुत्र विश्वनाथ, निवासी ग्राम पुरानी खैराही थाना म्योरपुर को Arrested कर लिया है।
(Crimes Of India) / पीयूष त्रिपाठी

