
उरई, 16 नवंबर (Crimes Of India) । जिले की कोतवाली Police ने रविवार को मोबाइल छीनने की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को Arrested किया है। पकड़े गए अभियुक्त रिश्ते में जीजा साले और इन्हाेंने कई घटनाओं काे अंजाम दिया हैं।
कोतवाली प्रभारी हरी शंकर ने बताया कि 14 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र में एक युवती से मोबाइल छीना गया था। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर Trial दर्ज जांच की जा रही थी। रविवार को सूचना पर कार्रवाई करते हुए शताब्दी स्कूल के पास बनी पुलिया से दो अभियुक्तों को Arrested किया। इनकी पहचान उदयवीर और विवेक पाल के रूप में हुई। Police ने अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल फोन और एक चोरी की Motorcycle बरामद हुई है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त रिश्ते में जीजा-साले का रिश्ता हैं। बरामद Motorcycle उन्होंने करीब दो साल पहले सुमित गुर्जर उर्फ छोटू नामक व्यक्ति से खरीदी थी, जो चोरी की निकली। बरामद मोबाइलों में एक मोबाइल उन्होंने पहले एक ट्रेन में किसी यात्री से छीना था। दोनों अभियुक्तों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है और वे इसी घटना से संबंधित मुकदमे में नामजद हैं। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।————-
(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

