
जींद, 3 अक्टूबर (Crimes Of India News) । गांव डूमरखां कलां में नाली सफाई के दौरान शुक्रवार को महिलाओं के बीच हुई कहासुनी को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई पर Firing कर दी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नरवाना नागरिक Hospital से अग्रोहा Medical College रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना नरवाना Police मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
गांव डूमरखां कलां निवासी 42 वर्षीय संजीव तथा मनजीत परिवार की महिलाओं के बीच शुक्रवार को नाली सफाई को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान तैश में आए मनजीत ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से संजीव पर Firing कर दी। जिसमें संजीव के पेट, जांघ तथा पैर में तीन गोलियां लगीं, जिसमें संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए नागरिक Hospital नरवाना ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने संजीव की गंभीर हालात देख अग्रोहा Medical College रेफर कर दिया।
घटना को अंजाम देकर आरोपित मनजीत फरार हो गया। आरोपित मनजीत तथा घायल संजीव आपस में चाचा व ताऊ के बेटे हैं और रिश्ते में एक दूसरे के भाई हैं।
सदर थाना नरवाना प्रभारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची थी। दोनों परिवारों में कहासुनी के चलते मनजीत ने अपने लाइसेंसी असलहा से फायर कर संजीव को घायल कर दिया। आरोपित मनजीत फरार है। Police जांच में जुटी है।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

