बुलंदशहर: हत्या के प्रयास में वांछित तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो घायल

Police  की गोली से घायल बदमाश को ले जाती Police

बुलंदशहर, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बुलंदशहर में खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में Police और स्वाट टीम की मंगलवार देर रात को मुठभेड़ हो गई। तीन बदमाश Arrested किए गए हैं, जिनमें दो बदमाश के पैर में गोली लगी हैं।

खुर्जा क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर को कोर्ट से तारीख करके वापस लौट रहे युवक अर्जुन को बदमाशों ने सरेराह गोली मार दी थी। घायल को Hospital पहुंचा कर गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश में Police की टीमें तलाश में थी। कच्ची पटरी के पास चेकिंग के स्वाट टीम और खुर्जा Police की मुठभेड़ बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। तीन बदमाश Arrested किए गए हैं जिसमें दो Police की गोली से घायल हैं। इनकी पहचान खुर्जा नगर के रहने वाले मुकेश, पवन, युवराज उर्फ डॉन हैं। इनके पास दो तमंचा मय कारतूस और अन्य चीज बरामद किया हैं। Police ने घायलों को इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया गया। Police मामले की जांच कर रही हैं।

—————

(Crimes Of India) / दीपक

Leave a Comment

Read Next