
कानपुर, 09 नवंबर (Crimes Of India) । रावतपुर थाना क्षेत्र स्थित गोपाला टावर के पास एक युवक को कुछ दबंगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार डाला। घंटों काकादेव और रावतपुर थाने की Police सीमा विवाद में उलझी रही लेकिन आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद रावतपुर Police ने रिपोर्ट दर्ज कर देर रात ही Murder में शामिल मुख्य आरोपित को हिरासत में ले लिया है। अन्य Murder रोपितों की Arrested ी के लिए Police की तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही सभी को Arrested कर जेल भेजा जाएगा।
गोपाला टावर के समीप रहते वाले राजबहादुर अपनी पत्नी लक्ष्मी बेटी पूजा और बेटे लकी (22) के साथ रहते हैं। बेटा लकी दादा नगर इंडस्ट्रीयल एरिया में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। जेपी नगर कच्ची बस्ती में रहने वाली एक युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लड़की का भाई रोहित चौहान इसके विरोध में था।
रात लकी अपनी गाड़ी से वापस घर आ रहा था ।इसी दौरान दो बाइकों पर आरोपित रोहित अपने अन्य तीन साथियों अभय, अंकुर और मोहित के साथ गोपाल टावर के पास पहुंचा। जहां लकी के साथ उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। पहले से ही रणनीति बनाकर पहुंचे आरोपितों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। घटना में लकी गंभीर रूप से घायल हो गया और चारों लड़के मौके से फरार हो गए। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए Hospital लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान लकी ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची Police ने आरोपितों के खिलाफ Murder का Trial दर्ज करते हुए मुख्य आरोपित रोहित चौहान को हिरासत में ले लिया। Police आरओपित से पूछताछ कर रही है। अपर Police उपायुक्त पश्चिम कपिल देव सिंह ने रविवार को बताया कि शव को Post Mortem के लिए भेज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।
(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

