माेदीनगर में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी की चाकू से गाेदकर हत्या, भीड़ ने आरोपित को पकड़कर पुलिस काे साैंपा

चाकू से गोदकर सर्राफा व्यापारी की Murder , भीड़ ने आरोपी को पड़कर पीटा

गाजियाबाद, 4 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में गुरुवार सुबह एक सर्राफा व्यापारी की दिनदहाड़े चाकू से गाेदकर Murder कर दी गई। आराेपित ने Firing कर दहशत फैलाने की काेशिश की, लेकिन आसपास के लाेगाें ने उसे पकड़कर पीट दिया और बाद में Police के सुपुर्द कर दिया। Murder की वजह अभी सामने नहीं आई है। Police आराेपित से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार माेदीनगर के गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी गिरधारी लाल की मेन मार्केट में ‘गिरधारी लाल एंड सन ज्वेलर्स’ के नाम से दुकान है। सर्राफा व्यापारी गिरधारी लाल सुबह सवा नाै बजे अपनी दुकानें खाेलने पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने दुकान का शटर उठाया, तभी पैदल आए एक युवक ने अचानक उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसके बाद आरोपित ने तमंचे से Firing भी की। अभी वह दूसरी गोली चलाने वाला था, तभी आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। गंभीर रूप से घायल व्यापारी काे परिजन एक निजी Hospital ले गए, लेकिन डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोदीनगर और एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लाेगाें ने माैके से पकड़े आराेपित काेPolice के सुपुर्द कर दिया। इस घटना से आसपास के लोगों और व्यापारियों में आक्राेश है। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि Police यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सर्राफा व्यापारी की Murder के पीछे का क्या कारण है।

————–

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next