कुचामन में व्यापारी हत्याकांड का खुलासा : पुलिस ने सात आरोपित दबोचे, मुख्य आरोपितों की तलाश जारी

व्यापारी रमेश रुलानिया की Murder  के मामले में Arrested  आरोपी।

नागाैर, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । कुचामन में व्यापारी रमेश रुलानिया की जिम में हुई Murder के मामले में Police ने बड़ी सफलता हासिल की है। Police ने घटना में शामिल सात आरोपितों को Arrested कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपितों की पहचान कर ली गई है। उनकी Arrested ी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी भी Police ने जब्त कर ली है।

डीडवाना एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मृतक व्यापारी से फिरौती की राशि मांगी गई थी, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया था। इसी कारण आरोपितों ने उसकी Murder की साजिश रची। उनका उद्देश्य अन्य व्यापारियों में डर और दहशत फैलाकर फिरौती वसूलने का था। मंगलवार को आरोपितों ने व्यापारी की जिम के अंदर गोली मारकर Murder कर दी थी।

घटना के बाद कुचामन शहर थाने में मामला दर्ज हुआ। Police ने जांच के दौरान करीब 100 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम लगाई। टीम ने लगभग 500 किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। दिन-रात की लगातार मेहनत के बाद Police आरोपितों तक पहुंचने में सफल रही।

Arrested किए गए आरोपितों में कुचामन के खान मोहल्ला निवासी शफीक खान (58), बालूखेड़ा बोरावड़ निवासी किशन लाल गुर्जर (22), रेटा मौजमाबाद निवासी रामकेश गुर्जर (22), खेड़ी सुवा मौजमाबाद निवासी रामसिंह (20), जोला बरोनी निवासी खुशीराम (25), जोला बरोनी निवासी दिनेश चौधरी (25) और करणी कॉलोनी बोरावड़ निवासी पवन चारण (27) शामिल हैं।

Police के अनुसार ये सभी आरोपित Murder की साजिश में शामिल थे और मुख्य आरोपितों का सहयोग दे रहे थे। फिलहाल मुख्य आरोपितों की तलाश जारी है और Police की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

—————

(Crimes Of India) / रोहित

Leave a Comment

Read Next