बीमा याेजना का लाभ दिलाने मांगी थी ये रकम
महोबा, 14 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के महोबा जिले में जिलाधिकारी का बाबू बता कर फोन से रिश्वत मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति की मौत के बाद विधवा ने किसान दुर्घटना बीमा के लिए आवेदन किया था। इसके बाद आरोपित ने योजना का लाभ दिलाने के लिए क्यूआर कोड भेज 11 हजार रूपये की मांग कर दी। Police ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु की है।
जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र के गांव मवईखुर्द गांव निवासिनी चंद्रश्री ने जिलाधिकारी गजल भारद्वाज को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति ऊदल खेती बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। 19 अप्रैल को मार्ग दुर्घटना में पति के घायल होने के बाद जिला Hospital से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां 27 अप्रैल को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। विधवा ने किसान दुर्घटना बीमा के लिए आवेदन किया , जिसके बाद 9 नंबवर को मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को जिलाधिकारी का बाबू बताकर बीमा की रकम ससुर के खाते में भेजने के नाम पर क्यूआर कोड में 11 हजार की रकम डालने को कहा। विधवा ने जब गरीब होने का हवाला दिया तो फोन करने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पैसा की मांग न पूरी होने परियोजना का लाभ न मिल पाने की धमकी दी। फोन करने वाले ने खुद का नाम बीरेंद्र बाबू बताया था । डीएम के निर्देश पर खन्ना Police ने मामले में केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। शुक्रवार खन्ना थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / उपेन्द्र द्विवेदी

