कार ने मारी स्कूटी में टक्कर, छात्रा की मौत

प्रतीकात्मक छवि

गौतम बुद्ध नगर, 4 नवंबर (Crimes Of India) । थाना दनकौर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है। Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है।

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र के औरंगपुर गांव के रहने वाले मनोज नागर की 19 वर्षीय बेटी अलका गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह सोमवार की शाम विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के बाद स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव को लौट रही थी। उन्होंने बताया कि उसी दौरान एनआरआई सिटी के सामने एक तेज रफ्तार कार सवार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए छात्र की स्कूटी मे जोरदार टक्कर मार दिया। हादसा इतना भीषण था कि इसमें स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police ने घायल अवस्था में उसको Hospital में भर्ती कराया। जहां मंगलवार की रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपित चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। Police ने कार को कब्जे में ले लिया है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next