कैफे पर काम करने वाले युवक के साथ मारपीट कर हत्या

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 04 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-2 के पास स्थित एक दुकान में काम करने वाले युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर पहुंची Police मामले की जांच कर रही है। मारपीट करने वाले और दुकान का मालिक फरार है।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गौर सिटी-2 के पास एक कैफे है। वहां काम करने वाले नीट्टू 26 वर्ष के साथ वहीं पर काम करने वाले कुछ लोगों ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट की। उन्होंने बताया कि वह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी उसे लहूलुहान अवस्था में छोड़कर मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि आज सुबह को Police को घटना की सूचना मिली।

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची Police ने शव को Post Mortem के लिए भेज दिया है। जिस दुकान में नीट्टू काम करता था, उसका मालिक और वहां काम करने वाले अन्य लोग फरार हैं। Police यह पता लगाने का प्रयास कर रही है की घटना क्यों और कैसे हुई।

Police को आशंका है कि मदिरा पीने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। उन्होंने बताया कि Police सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next