बदायूं में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया मानचित्रकार अन्सार हुसैन

आरोपी अन्सार हुसैन

बदायूं/बरेली, 19 नवंबर (Crimes Of India) । भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली टीम ने बुधवार को बदायूं जिले के नगर पालिका परिषद कस्बा सहसवान में कार्यरत मानचित्रकार (ड्राफ्टमैन) अन्सार हुसैन को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली के ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह एवं टीम के अन्य सदस्यगण के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता सिबतेन अली ने यह आराेप लगाया था कि विकास कार्य की पत्रावली तैयार कराने के लिए अन्सार हुसैन ने आठ हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत उन्हाेंने संगठन से की थी। मामले का संज्ञान लेकर टीम ने मानचित्रकार कक्ष, नगर पालिका परिषद सहसवान में तैनात आरोपित अन्सार हुसैन को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की उचित धाराओं में थाना सिविल लाइन, बदायूं पर Trial पंजीकृत किया जा रहा है।——————–

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next