
-मामला बुविवि में अभाविप के कार्यकर्ताओं संग मारपीट का
झांसी, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में भूतपूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाने पहुंचे सपा व कांग्रेस के नेताओं के साथ अभाविप के कार्यकर्ताओं से हुए विवाद के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता शिवम् भास्कर की तहरीर पर नवाबाद Police ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व सपा के पूर्व M.L.A. दीप नारायण समेत 11 नामजद व 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट व बलवा करने का Trial कायम कर लिया है। Police ने 5 आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा देर शाम तक चले धरना-प्रदर्शन और बवाल के बाद शुक्रवार की देर रात शिवम् भास्कर की तहरीर पर नवाबाद Police ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, सपा के पूर्व M.L.A. दीप नारायण सिंह यादव, जीशान रजा, धीरज यादव,शैलेन्द्र बसेला,नरेश यादव,अमन यादव,अंकित यादव खैलार,सुदेश यादव,ऋषभ यादव व विश्वप्रताप यादव समेत अन्य 200 अज्ञात सपा छात्रसभा व पीडीए कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में Trial दर्ज कर लिया।
इस संबंध में सीओ सिटी लक्ष्मीनारायण गौतम ने बताया कि मामले में देर रात तहरीर पर Trial दर्ज कर लिया गया है। Police ने कुछ आरोपितों को हिरासत में भी लिया है।
(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

