प्रसव के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज Trial

मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में मुरादाबाद जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र में शनिवार देर रात प्रसव के दौरान महिला की मौत हाे गई थी। इस मामले में परिजनाें की तहरीर पर रविवार काे Police ने आरोपित महिला डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मूंढापांडे थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि मिलक कामरू निवासी सत्यपाल सिंह ने शनिवार दोपहर काे गर्भवती पत्नी राखी (32) को दलपतपुर आकांक्षा हेल्थकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। प्रसव के दाैरान के महिला की हालत बिगड़ने लगी। आरोप है कि डॉक्टर भरोसा देती रही कि ठीक हो जाएगी लेकिन रात आठ बजे हालत ज्यादा बिगड़ गई। इस परिजन शशि काे लेकर कांठ रोड स्थित Hospital पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गुस्साएं परिजन शव लेकर डॉ. शशि के Hospital पहुंच गए और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने Hospital सील कर दिया था।

थाना प्रभारी ने रविवार काे बताया कि परिजनाें की तहरीर पर Hospital संचालिका डॉ. शशि के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है।

—————–

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/broker-arrested-for-taking-bribe-for-inspector-of-central-narcotics-bureau/"class="relpost-block-single" >

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर के लिए रिश्वत लेते दलाल Arrested

महाराष्ट्र के मिराज रेलवे स्टेशन में चाेरी के मामले में Police ने पांच आराेपिताें काे दबाेचा

प्रॉपर्टी कारोबारी की दोस्तों ने की Murder , छह फीट गड्‌ढा खोदकर दफनाया शव, पांच Arrested

Leave a Comment

Read Next