दहेज हत्या के आरोप में पांच पर मुकदमा, पति और सास गिरफ्तार

मीरजापुर, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में 22 सितंबर को विवाहिता की फांसी लगाकर हुई संदिग्ध मौत के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर Police ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज Murder का Trial दर्ज किया है। गुरुवार को Police ने आरोपित पति और सास को Arrested कर जेल भेज दिया।

मृतका के पिता राजकुमार ने Police को दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री कुसुम की शादी कुछ वर्ष पूर्व जीयुत निवासी राजापुर से हुई थी। घटना के दिन कुसुम घर के दरवाजे पर बाल्टी में पानी भर रही थी, तभी उसकी जेठानी दुर्गावती ने ईर्ष्या वश उसी बाल्टी में हाथ धो दिया, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। राजकुमार ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान परिवार के अन्य सदस्य जेठानी का पक्ष लेने लगे, जिससे आहत होकर कुसुम ने घर की बड़ेर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्मMurder कर ली।

पीड़ित पिता ने ससुराल पक्ष के पति जीयुत, सास शांति, जेठ रामा, जेठानी दुर्गावती और जेठ की विवाहित पुत्री रूपा के खिलाफ दहेज Murder का Trial दर्ज कराया। थानाध्यक्ष बाल मुकुंद मिश्र ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज Murder का Trial दर्ज कर लिया गया है। पति और सास को Arrested कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Leave a Comment

Read Next