
गौतमबुद्ध नगर, 7 नवंबर (Crimes Of India) । थाना दनकौर क्षेत्र में स्थित निम्स Hospital में एक बुजुर्ग व्यक्ति की गिरकर हुई मौत के मामले में उसके बेटे ने Hospital के लोगों के खिलाफ लापरवाही से मौत कारित करने की धारा में आज Trial दर्ज करवाया है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शकील पुत्र शाहिद ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 31 अक्टूबर को कस्बा जेवर में निम्स Hospital द्वारा एक कैंप लगाया गया था। उसमें उसने अपने पिता शाहिद (85) व अपनी माता चमन को दिखाया। डॉक्टर के कहने पर उसने उन्हें Hospital में भर्ती करवाया। उनके अनुसार 4 नवंबर को उनके पिता वार्ड से गायब हो गए। उनकी माता और उनके साथ उपचार करा रहे अन्य लोगों ने पीड़ित को सूचना दी। वह Hospital पहुंचा तो उसके पिता नहीं मिले।
उन्होंने बताया कि पीड़ित ने 5 नवंबर को थाना दनकौर में अपने पिता की गुमशुदा भी दर्ज करवाई। Police उनकी तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 6 नवंबर की शाम को वह अपने पिता को Hospital में ढूंढ रहा था, तभी उसने वार्ड के बाथरूम से नीचे झांक कर देखा तो बेसमेंट में एक व्यक्ति पड़ा दिखाई दिया। जब नीचे जाकर देखा तो पता चला कि वह उनके पिता थे और उनके सिर में काफी चोट आई थी। पीड़ित के अनुसार निम्स Hospital के ड्यूटी पर नियुक्त स्टाफ की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में निम्स Hospital के स्टाफ के लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) के तहत Trial दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

