पति पर धोखाधड़ी, तीन तलाक देने और घर से निकालने का गंभीर आरोप, केस दर्ज

घटना की जानकारी देते Police  अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह।

मुरादाबाद, 15 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद के थाना मझेला क्षेत्र निवासी एक महिला ने शनिवार को वरिष्ठ Police सतपाल अंतिल को दिए शिकायती पत्र में अपने पति पर धोखाधड़ी, तीन तलाक देने और घर से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसका पति खुद को अविवाहित बताकर उससे शादी रचा बैठा, जबकि बाद में पता चला कि वह पहले से दो शादियां कर चुका है और उसके दो बच्चे भी हैं। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने थाना Police को केस दर्ज करने का आदेश दिया। थाना Police ने मामले में Trial दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

यह मामला मझोला थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर से जुड़ा है। यहां रहने वाली सईदा नाम की महिला ने Police को दी तहरीर में बताया कि मैनाठेर के तख्तपुर अल्लाह उर्फ नानपुर गांव के रहने वाले रजाबुल ने खुद को कुंवारा बताते हुए उससे शादी की। सईदा का आरोप है कि शादी के बाद उसने जाना कि रजाबुल पहले ही दो महिलाओं से शादी कर चुका है। पहली शादी उसने एक हिंदू लड़की से की थी, जिसे कुछ समय बाद छोड़ दिया। इसके बाद उसने दूसरी लड़की से निकाह किया, जिससे उसके दो बेटे भी हैं।

सईदा ने बताया कि रजाबुल उसे करुला के एक किराये के मकान में रखता था। धीरे-धीरे जब उसे पति की पिछली शादियों का सच्चाई का पता चला और उसने इस बारे में रजाबुल से सवाल-जवाब किए, तो वह आगबबूला हो गया। पीड़िता के अनुसार विरोध करने पर रजाबुल ने उसे 2 नवंबर को तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं, सईदा का दावा है कि रजाबुल अब चौथी शादी करने की फिराक में है।

Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश के बाद पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित पति रजाबुल के खिलाफ संबंधित धाराओं में Trial दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है, जिससे धोखाधड़ी, तीन तलाक, पूर्व शादियों और अन्य पहलुओं की सच्चाई सामने आ सके। विवेचना पूरी होने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next