नगर निगम बरेली में कर्मचारी से मारपीट, हिस्ट्रीशीटर समेत कई पर मुकदमा

कोतवाली बरेली

आरोपियों की Arrested ी के लिए टीमें गठित

बरेली, 16 नवंबर (Crimes Of India) । नगर निगम बरेली के जन्म-मृत्यु कार्यालय में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र न बनाने पर सफाई नायक से मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित हेमंत कुमार की तहरीर पर Police ने Historysheeter काशीनाथ समेत कई लोगों के खिलाफ Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वार्ड-62 चकमहमूद में तैनात हेमंत ने बताया कि 7 नवंबर की दोपहर वह जन्म-मृत्यु कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान सत्यार्थ प्रताप सिंह अपने एक रिश्तेदार के साथ आया और फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का दबाव डालने लगा। मना करने पर दोनों ने गाली-गलौज की, लेकिन लोगों ने मामले को शांत करा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद दो अलग-अलग नंबरों से फोन कर हेमंत को बाहर बुलाया गया, जहां सत्यार्थ, काशीनाथ, अमित, अभिषेक भारद्वाज, काशीनाथ का भतीजा व कुछ अज्ञात लोग पहले से मौजूद थे। काशीनाथ ने कॉलर पकड़कर गाली-गलौज की और बाकी लोगों ने हेलमेट व मुक्कों से हमला कर दिया। इस दौरान हेमंत का पर्स, जिसमें करीब 6500 रुपये व जरूरी दस्तावेज थे, और गले की सोने की चेन गायब हो गई। इस विवाद काे समझाैता करके खत्म कराने की काेशिश की गई लेकिन जब बात नहीं बनी ताे Police में शिकायत दर्ज कराई गई है।

थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र गौतम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर काशीनाथ, सत्यार्थ समेत कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में Trial दर्ज कर लिया गया है। इनमें काशीनाथ Historysheeter है। थाना प्रभारी ने कहा कि “मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की Arrested ी के लिए टीमें लगा दी गई हैं, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Related posts:

Leave a Comment

Read Next