जिम विवाद : महिला के भाई की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फ़ाइल फ़ोटो

बरेली, 21 नवंबर (Crimes Of India) । इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मिनी बाइपास स्थित एयू फिटनेस जिम में युवती को लेकर हुए विवाद में Police ने कार्रवाई करते हुए महिला के भाई की तहरीर पर प्रेमी और जिम मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ Trial दर्ज किया है। मामला गुरुवार शाम का है, जब युवती को उसके भाई ने जिम से वापस ले जाने की कोशिश की।

नगर के कर्मचारी मोहल्ला निवासी युवती की शादी छह साल पहले मैनपुरी जिले में हुई थी। उसका पति गुरुग्राम में नौकरी करता है और पांच साल का बेटा भी है। छह महीने पहले पति से विवाद होने पर वह मायके आ गई और मिनी बाइपास स्थित जिम में ट्रेनर के रूप में नौकरी करने लगी।

महिला के भाई ने बताया कि युवती का जिम ट्रेनर शोएब से इंस्टाग्राम पर संपर्क हुआ और दोस्ती बढ़ी। इसके बाद शोएब और जिम मालिक अभय उपाध्याय के बीच युवती को लेकर विवाद किया। जब भाई ने बहन को जिम से वापस लेने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने शुक्रवार काे बताया कि Police ने जिम मालिक को हिरासत में लिया, जबकि शोएब के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। युवती की सुरक्षा के लिए उसे Police हिरासत में रखा गया है और हरियाणा Police से संपर्क कर सुपुर्दगी की तैयारी की जा रही है। बाकी आरोपियों की Arrested ी के लिए जांच और कार्रवाई जारी है।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/investigation-is-being-done-in-the-paddy-field/"class="relpost-block-single" >

धान के खेत में अधेड़ का मिला शव,Murder कर फेंकने की आशंका,Police कर रही जांच

फर्जी अंकपत्र देने के आरोप में प्रोफेसर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर शराब ठेका दिलाने के नाम पर 16 लाख की ठगी

Leave a Comment

Read Next