ड्रोन उड़ाने के आरोप में युवक को पीटने वालों पर मुकदमा दर्ज

क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान

जौनपुर, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने के आरोप में एक युवक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पीड़ित के भाई की तहरीर पर Police ने शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शाहगंज क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिले के देवसरा आसपुर निवासी राम नयन तिवारी की पट्टी नरेंद्रपुर गांव में ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ाने के आरोप में पिटाई कर दी थी। इस घटना में वह घायल हो गया।

सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और जांच की लेकिन युवक के पास से कोई ड्रोन नहीं मिला। अब शनिवार को घायल युवक के भाई ईशू तिवारी ने पिटाई करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। Police ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

——————

(Crimes Of India) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Leave a Comment

Read Next