सिरसा में विवाहिता की संदिग्ध माैत, पति सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

सिरसा, 26 सितंबर (Crimes Of India News) । सिरसा शहर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव का शुक्रवार को जिला नागरिक Hospital में Post Mortem करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं Police ने मृतका कांता के परिजनों की शिकायत पर पति सहित सास व ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Police को दिए बयान में हिसार के उकलाना निवासी श्याम लाल ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय भांजी कांता का विवाह दो साल पहले सिरसा की बूटा कॉलोनी निवासी दिवाना के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही कांता के ससुराल में उसकी सास, ननद व पति दीवाना दहेज कम लाने के लिए परेशान करने लगे। इस संबंध में कई बार पंचायत भी हुई। एक साल पहले ही कांता की मां माया ने घरेलू सामान दहेज के तौर पर ससुराल में पहुंचाया था। श्याम लाल ने बताया कि करीब सात-आठ दिन पहले कांता ने अपने पिता बलवान को फोन पर बताया कि उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर परेशान कर रहे है जिस पर बलवान ने उनसे बात करने का आश्वासन दिया और इसके बाद कांता अपने मायके आ गई। बीते दिवस कांता का पति दिवाना उसे मायके से वापस ससुरालले आया। रात करीब नौ बजे कांता ने परिजनों को फोन कर अपने ससुराल पहुंचने की सूचना दी। परिजनों के अनुसार उसी रात को कांता के ससुराल से किसी पड़ोसी ने बलवान को फोन कर बताया कि उसकी बेटी ने फंदा लगा लिया है। परिजनों ने मृतका के पति, सास व ननद द्वारा दहेज के लिए परेशान करने पर विवाहिता के आत्मMurder करने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। Police ने मामला दर्ज कर शुक्रवार को Post Mortem के उपरांत शव परिजनों सौंपते हुए आगामी कार्रवाई शुरू की है।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next