
जाैनपुर, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में जनपद जाैनपुर के बरसठी थाना क्षेत्रांर्गत बारीगांव में रविवार काे एक नाबालिग लड़के ने छाेटी बच्ची से Rape करने का प्रयास किया है। परिजनाें की तहरीर पर Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Police अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि Police को सूचना मिली कि बरसाठी थानान्तर्गत के एक छोटी बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले नाबालिग लड़के ने Rape का प्रयास किया है। आराेपित लड़के के साथ नाै से 10 साल उम्र के नाबलिग दाे अन्य लड़के भी माैजूद थे। रिश्ते में वह बच्ची के चचेरे चाचा लगते हैं।
इस सूचना पर पहुंची Police और मिशन शक्ति केंद्र के अधिकारी माैके पर पहुंचे। मामला दर्ज कर Police पीड़िता और उसके परिवार की काउंसलिंग व मेडिकल सुविधा की जानकारी दी जा रही है। Police तीनों नाबालिग को लेकर पूछताछ कर रही है। बरसठी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि पीड़िता को बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करायें। सभी तथ्यों पर गहनता से जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करें।
————-
(Crimes Of India) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

