जंगली सूअर का शिकार करने पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हमीरपुर, 05 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के पारा गांव के जंगल में बुधवार को जंगली सुअर का शिकार करने वाले दो लोगों के खिलाफ वन दरोगा ने वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत थाने में तहरीर देकर Trial दर्ज कराया है।

क्षेत्र के बेरी वन रेंज क्षेत्र के वन दरोगा रोहित सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि दो व्यक्ति जंगली सुअर का शिकार पारा गांव के जंगल में करके बोरी में मांस लेकर जा रहे हैं। तब वनरक्षक संजय कुमार के साथ पारा गांव गए। दो व्यक्ति साइकिल में दो बोरी लेकर आते दिखाई दिए। पूछताछ के बाद इनके पास से 6 किलो सुअर के मांस के टुकड़े व कुल्हाड़ी बरामद किया।

वन दरोगा की तहरीर पर शिवचरण पुत्र बद्दू कुशवाहा व कामता पुत्र चुनुबाद प्रजापति निवासी गण जल्ला के खिलाफ Police ने वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत Trial दर्ज किया है।

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next