पशु चराने गई महिला से दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

हाथरस, 7 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सहपऊ क्षेत्र में मंगलवार काे दो युवकों ने एक महिला से Rape और Murder का प्रयास किया। यह घटना तब हुई जब महिला अपने पशु चरा रही थी। Police ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

घटना दोपहर करीब 3:30 से 4:00 बजे के बीच हुई, जब हल्की बूंदाबांदी चल रही थी। महिला खेतों में अपने पशु चरा रही थी और बारिश से बचने के लिए एक मंदिर के पास पेड़ के नीचे खड़ी थी। तभी दोनों युवक वहां आए। युवकों ने महिला को पकड़कर जमीन पर पटक दिया और चिल्लाने से रोकने के लिए उसका गला दबा दिया। महिला के अनुसार, इस छीना-झपटी में उसकी माला टूट गई, चप्पल गिर गई और चूड़ियां भी टूट गईं। थोड़ी आवाज सुनकर पास में ही पशु चरा रहा एक अन्य व्यक्ति लाठी लेकर मौके पर पहुंचा। उसे देखकर दोनों युवक भाग गए। उस व्यक्ति ने महिला को उसकी दूर गिरी हुई साड़ी से ढका । कोतवाली में Trial दर्ज कर लिया गया है।

महिला का आरोप है कि Police ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है, जबकि युवकों ने Rape और जान से मारने का प्रयास किया था। उसका कहना है कि यदि चरवाहा समय पर नहीं आता तो वे Rape के बाद उसकी Murder कर देते। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के पास एक सरकारी नलकूप है, जिसके चारों ओर घनी झाड़ियाँ हैं। कुछ शरारती युवक इन झाड़ियों का फायदा उठाकर वहां शराब पीते हैं। सीओ सादाबाद अमित पाठक ने जानकारी दी कि Trial दर्ज कर लिया गया है। महिला का मेडिकल परीक्षण हो गया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां वह अपना पक्ष रख सकती है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और Police फरार युवकों को Arrested करने के लिए लगातार दबिश दे रही है।

—————

(Crimes Of India) / मदन मोहन राना

Related posts:

CRIMEsofindia.com/three-youths-in-car-arrested-with-poppy-seeds-and-heroin/"class="relpost-block-single" >

चुरापोस्त व हैरोइन के साथ कार सवार तीन युवक Arrested

शिक्षक दंपत्ति से लूट करने वाले दो लुटेरे मुठभेड़ में Arrested

जैसलमेर मंडी व्यापारी और उसके अकाउंटेंट की Murder से दहशत

Leave a Comment

Read Next