पुलिस की इंटरसेप्टर और कार को टक्कर मारने का मामला : पार्श्‍वनाथ सिटी फ्लैट में पुलिस की रेड

jodhpur

बंद फ्लैट में मिली 20-22 फर्जी नंबर प्लेट, चार जिंदा कारतूस, मोबाइल इत्यादि सामान, बड़ा तस्कर प्रेमाराम से तार जुड़े, पहचान के बाद तस्करों की तलाश आरंभ

जोधपुर, 8 नवंंबर (Crimes Of India) । शहर के निकटवर्ती झंवर स्थित बाड़मेर हाइवे पर गेहलावास गांव के पास गुरुवार शाम तेज रफ्तार में आ रही चोरी की एसयूवी ने Police की इंटरसेप्टर और एक अन्य को जानबूझकर टक्कर मार कुचलने का प्रयास किया था। इंटरसेप्टर हाइवे से उतरकर गड्डे में जा गिरी और क्षतिग्रस्त हो गई। दो कांस्टेबल घायल हो गए थे। उधर, टक्कर से क्षतिग्रस्त होने से एसयूवी लॉक हो गई और उसमें सवार तीन बदमाश एसयूवी छोडक़र भाग गए थे। उस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी और अंदर डोडा पोस्त के अवशेष भी मिले थे।

बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि एसयूवी के बारे में आस पास जानकारी जुटाई गई तो पता लगा कि ऐसी गाड़ी पार्श्‍वनाथ सिटी में घूमती है। तब Police की एक टीम प्रोबेशनर एसआई हेमराज सिंह के नेतृत्व में गठित कर वहां पर अचानक से रेड दी गई।

पार्श्‍वनाथ सिटी के फ्लोर तीन पर Police पहुंची तब एक फ्लैट बंद मिला। इस पर फ्लैट मालिक को बुलाया गया। फ्लैट का लॉक खुलवा कर वहां अंदर जाने पर तलाशी ली गई। फ्लैट के अंदर तलाशी मे 20-22 फर्जी नंबरों की प्लेटें मिली, साथ ही चार जिंदा कारतूस भी मिले। कुछ मोबाइल आदि भी रखे हुए थे, जिसे Police ने जब्त कर लिया।

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि फ्लैट में रहने वालों का पता उचावडा काश्मीर बाड़मेर निवासी हेमाराम पुत्र ईशराराम, खेजडियाली झाक बाड़मेर निवासी गोविंद पुत्र गिरधारीराम और सिसोदियो का पाना गिड़ा बाड़मेर निवासी डालूराम पुत्र तगाराम के रूप में की गई। यह लोग फिलहाल Police के हाथ नहीं लगे है, इनके खिलाफ आम्र्स एक्ट एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि प्रकरण में मुख्य आरोपित प्रेमाराम चौधरी बाड़मेर का रहने वाला है, गत दिना राजीव गांधी नगर Police ने अवैध डोडा पोस्त पकड़ा था। प्रेमाराम ही अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करता है। उसे भी नामजद किया गया है।

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि वक्त घटना गुरूवार को Police ने जब्त कार से 80 हजार की नगदी बरामद की थी, साथ ही कार में डोडा पोस्त के अवशेष मिले थे।

जब्त की गई कार रतनगढ़ की होना सामने आया है जोकि चोरी हो गई थी। उसके मालिक से भी संपर्क किया गया तो पता लगा कि किसी से खरीद की गई, बाद में यह चोरी हो गई। Police अब इसकी गहनता से पड़ताल में जुटी है।

(Crimes Of India) / सतीश

Leave a Comment

Read Next